रायपुर 8 नवंबर 2019
बलौदाबाजार जिले की एक स्कूल में छात्राओं से छेड़खानी का मामला सामने आने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राचार्य सहित सभी 7 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित तो कर दिया है. लेकिन शिक्षकों की ऐसी शर्मनाक हरकत के बाद राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी मामलें पर संज्ञान लेकर कार्रवाई के लिए कलेक्टर और एसपी को पत्र जारी किया है.
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने Bharat Updates.com को बताया कि शिक्षकों द्वारा बच्चों के साथ इस तरह की हरकत करना गुरु-छात्र के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करता है. प्रथम दृष्टया मामला लैंगिक अपराधों का प्रतीत हो रहा है. जिसके लिए कलेक्टर को पत्र जारी कर ठोस कार्रवाई करने निर्देश दिये गए हैं.
गौरतलब है कि शिक्षकों पर आरोप लगा है कि उन्होंने छात्राओं के नंबर बढ़ाने और पास करने के एवज में छात्राओं से छेड़खानी लंबे समय से की जा रही थी.