रायपुर, 23 नवंबर 2019
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए आज विज्ञापन जारी कर दिया है। राज्य सेवा परीक्षा 2019 के माध्यम से 199 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग के मुताबिक, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 09 फरवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी इसके अलावा मुख्य परीक्षा जून, 2020 में आयोजित की जाएगी। भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 6 दिसंबर, 2019 से 4 जनवरी, 2020 तक किया जाएगा।
बता दें कि, राज्य सरकार द्वारा आरक्षण 82 प्रतिशत किये जाने के कारण उक्त आरक्षण के विरुद्ध न्यायालय में प्रकरण लंबित होने के कारण छात्रों में इस वर्ष राज्य सेवा परीक्षा न होने का कयास लगाया जा रहा था, जिसके लिए छात्रों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर जल्द विज्ञापन जारी करवाने की मांग की गई थी। इस संबंध में राज्य सरकार ने साफ कर दिया था कि वर्तमान में आरक्षण पूर्ववर्त यानी 58 प्रतिशत ही रहेगा।
गौरतलब है कि, हर साल 26 नवंबर संविधान दिवस के दिन आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा का विज्ञापन जारी किया जाता है लेकिन नगरीय निकाय चुनाव होने से आचार संहिता लगने के कारण आज 23 नवंबर को ही विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
शैक्षिक योग्यता :
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
पदों की संख्या : 199
आयु सीमा : इन पदों के लिए 21 साल से 30 साल आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 10 साल तक की छूट दी जाएगी।