रायपुर, 24 अक्टूबर 2019
छत्तीसगढ़ के चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में जीत को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के नेतृत्व की जीत निरूपित करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। मोहन मरकाम ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के कार्यों की उपलब्धियों को जनसमर्थन मिला है। कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं को इस जीत का श्रेय देते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि विशेष रूप से बस्तर लोकसभा सदस्य दीपक बैज, बस्तर के मंत्री कवासी लखमा और सभी मंत्रियों और सभी विधायको के साथ-साथ बस्तर के सभी विधायको ने चित्रकोट जीत के शिल्पकार की भूमिका निभाई।